Dhanbad News : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर विजय दशमी उत्सव कार्यक्रम मे संघ के विभाग कार्यवाह धीरेंद्र ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ हेडगेवार ने हिंदुस्तान के राष्ट्रीय चरित्र और व्यक्ति निर्माण को प्राथमिकता दी और संघ अपने 100 साल की यात्राा में संघ का हिंदुस्तान के अलावा वैश्विक स्तर भी विस्तार हो रहा है. भामसं, विद्या भारती, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, आरोग्य भारती, सेवा भारती, विद्यार्थी परिषद सहित अनेक संगठन आज समाज में काम कर रहे हैं. मौके पर जिला संघ चालक बिशु रवानी, नगर कार्यवाह चंद्रमा, सह नगर कार्यवाह अशोक राय, सीतराम चौधरी, अशोक मिश्रा, विजय शर्मा, जीवन रवानी, उत्तम पांडेय, राम कुमार पांडेय, नंदू दुसाध, संत कुमार चौहान, चंद्रशेखर आदि ते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

