Dhanbad News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कतरास नगर की ओर से रविवार को नगर बाल एकत्रीकरण शाखा जीएनएम स्कूल मैदान में लगायी गयी. शाखा के शिक्षकों द्वारा विविध योगासन, दंड बैठक, सूर्य नमस्कार विभिन्न प्रकार के भारतीय खेल कराया. शाखा में धनबाद महानगर के बाल कार्य प्रमुख विद्युत दत्ता ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेल बताएं एवं राष्ट्रभक्ति, सेवा भावना और चरित्र निर्माण की भी शिक्षा दी. वरिष्ठ स्वयंसेवक नकुल चंद्र दास ने कहा कि प्रत्येक परिवार में बच्चों को शाखा अवश्य भेजनी चाहिए. मौके पर अरुण सेनगुप्ता, सतीश पांडेय, मुकेश बरनवाल, केशव सेन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

