Dhanbad News: बागडिगी छठ तालाब के समीन सब्जी बागान में हुई घटना Dhanbad News: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बागडिगी छठ तालाब स्थित सब्जी बगान निवासी आकाश कुमार के घर से चोरों ने शनिवार की रात डेढ़ लाख नकद व करीब ढाई लाख रुपये की संपति चोरी कर ली. आकाश ने रविवार को लिखित शिकायत जोड़ापोखर थाना में की. गृहस्वामी ने पुलिस को बताया कि अगले माह उसके बड़े भाई की शादी होनेवाली है, जिसके लिए उसने सोने-चांदी के आभूषण बनाये थे. पैसे को एक पेटी में रखा था. बीती रात वह अपने 10 वर्षीय छोटे भाई के साथ सोया था. चोर चहारदीवारी फांदकर घर के अंदर प्रवेश किये. चोर सामान लेकर भागने लगे, तो भाई की नींद टूट गयी. उसने भागने वाले व्यक्ति को पहचान लिया, जो उसका पड़ोसी था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

