17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news : वाहन जांच अभियान में धनबाद में पकड़ाये 16.43 लाख रुपये

धनबाद जिले के विभिन्न चेकपोस्टों में कुल 16.43 लाख रुपये जब्त किये गये

dhanbad news :विधान सभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने वाहन जांच अभिया चला कर शुक्रवार को भिन्न चेकपोस्टों से 16.43 लाख रुपये जब्त किये. बैंक मोड़ क्षेत्र में शुक्रवार को एफएसटी (फ्लाइंग क्वायर टीम) ने एक बाइक की डिक्की से टीम ने 8.77 लाख कैश जब्त किया. संबंधित व्यक्ति को कागजात के साथ एफएसटी कोषांग बुलाया गया है. इसी तरह बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में दो लाख रुपये जब्वात किये गये. संबंधित लोगों से पैसे से संबंधित कागजात मांगे गये हैं. बंगाल-झारखंड की सीमा पर जांच के दौरान दो अलग-अलग कार व एक 407 से पांच लाख 67 हजार रुपये नगद एवं चौथी कार से पश्चिम बंगाल की बीयर बरामद की गयी. पुलिस को देख कर चौथी कार में सवार युवकों को गलफरबाड़ी पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा.

सुबह पांच बजे : मछली कारोबारी की गाड़ी से 2 लाख 25 हजार मिले

शुक्रवार की सुबह लगभग पांच बजे जीटी रोड मैथन बॉर्डर मुकुल पेट्रोल पंप के पास एक 407 वाहन संख्या जेएच 10वाई 1835 से दो लाख 25 हजार रुपये बरामद किये गये. गाड़ी मालिक मो आमिर हसन अंसारी ने कहा कि हमलोग मछली का व्यापार करते हैं. पेमेंट लेकर पश्चिम बंगाल से आ रहे थे. अधिकारी ने पैसा जब्त कर गाड़ी व मालिक को मुक्त कर दिया. सुबह नौ बजे : ठेकेदार की गाड़ी से 50 हजार जब्त

उसी जगह शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे स्कॉर्पियो संख्या जेएच 10 सीएक्स 0023 से 50 हजार रुपये बरामद किये गये. गाड़ी मालिक आकाश कुमार सिंह ने बताया कि वह ठेकेदार हैं, पैसा लेकर मजदूरों को भुगतान करने जा रहे थे, तो चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारी ने पैसा जब्त कर लिया है. मालिक को पीआर बॉन्ड भराकर गाड़ी को मुक्त कर दिया गया. दोपहर : चकमा देकर भाग रही कार से बाल-बाल बचे पुलिस कर्मी

मैथन बॉर्डर पर दोपहर वाहन जांच के दौरान टाटा कार संख्या जेएच 10 सीडब्ल्यू 1102 में सवार चार युवक बिना जांच किये पुलिस को चकमा देकर भागने लगे. जांच में तैनात कई पुलिस कर्मी बच गए. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी तेज़ रफ़्तार से भागने लगी. जांच में तैनात गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी नीतीश कुमार ने तुरंत कार को पीछा करते हुए मैथन टोल प्लाजा के समीप पकड़ लिया. कार में सवार चार युवक नशे में धुत थे. पुलिस पूछताछ में युवकों ने कहा पश्चिम बंगाल से धनबाद की ओर जा रहे थे. फिलहाल जांच में गाड़ी से कुछ बरामद नहीं हुआ है. चारों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दोपहर : मैथन डैम से मिला 2 लाख 92 हजार : झारखंड एवं पश्चिम बंगाल सीमा मैथन डैम पर दोपहर को जांच के दौरान कार संख्या डब्ल्यूबी 42 बीसी 1703 से दो लाख 92 हजार रुपये जब्त किये गये. इस संबंध में कार मालिक सोमोदीप भट्टाचार्य ने बताया कि हमलोग बोकारो से पेमेंट लेकर बर्दमान जा रहे थे. मैथन डैम पर जांच के दौरान चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारी ने पैसा जब्त कर लिया. वाहन को छोड़ दिया गया.

सुबह नौ बजे : चिरकुंडा के युवक की गाड़ी से 30 बोतल बीयर जब्त

झारखंड-बंगाल नेशनल हाइवे बॉर्डर पर गाड़ी संख्या जेएच 10 सीपी 2320 कार से सुबह नौ बजे बंगाल की 30 बोतल बीयर बरामद की. कार चालक मो शमीम ने कहा कि कार चिरकुंडा निवासी अभिषेक गाडयान की है. चिरकुंडा के कई लोग गाड़ी छुड़ाने को लेकर मैथन पुलिस को पैरवी की, लेकिन पुलिस ने किसी की बात नहीं सुनी और आबकारी विभाग को सूचना दे दी. आबकारी विभाग आगे की कार्रवाई में जुटा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें