Dhanbad News: केलियासोल प्रखंड अंतर्गत बोड़िया मोड़ से धोबाड़ी बजरंगबली मंदिर तक पथ निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) बनायी गयी सड़क एक ही साल में जर्जर हो गयी है. इससे बोड़िया व आसपास के गांवों के ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश है. ग्रामीण मलय रवानी, काश रवानी, मुकेश रवानी, राजकुमार, जगन्नाथ, सचिन, सुदामा, शांतनू, पवन, लक्ष्मण रवानी ने बताया कि वर्ष 2023 में इस सड़क का निर्माण किया गया था, एक ही साल के अंदर सड़क पर जहां-तहां गड्ढे बन गये हैं. इससे दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों को आवागमन में परेशानी हो रही है. बरसात में सड़क पर बने गड्ढों में पानी भरने से सड़क का पता नहीं चल पाता है. इससे आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. ग्रामीण पथ विभाग द्वारा 87.40 लाख रुपये की लागत से 2.30 किमी सड़क का निर्माण किया गया था. ग्रामीणों का कहना है कि पथ निर्माण में अनियमितता के कारण सड़क एक ही साल में खराब हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

