Dhanbad News: शहरपुरा निवासी सिंदरी खाद कारखाना के रिटायर्ड कर्मी बैजनाथ शर्मा (75) की मंगलवार की सुबह परसाबाद स्टेशन के समीप गंगा दामोदर एक्सप्रेस से गिरने से कट कर मौत हो गयी. बुधवार को उनका शव पोस्टमार्टम के बाद शहरपुरा पहुंचने से मातम पसर गया. दामोदर नदी के सिंदरी घाट पर उनका दाह-संस्कार किया गया. बैजनाथ शर्मा अपने बेटे सुदामा के साथ बिहार के सीवान पैतृक घर से ट्रेन से सिंदरी आ रहे थे. इसी क्रम में घटना हुई. उनके दामाद विवेक ने बताया कि ट्रेन में शौचालय जाने के क्रम में ट्रेन से गिरने से उनकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

