Dhanbad News: प्रधानखंता रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. ओवरब्रिज के दोनों तरफ लगे लोहे के खंभे को नीचे करने का काम चल रहा है. ज्ञात हो कि प्रधानखंता आरओबी के हैंगर में दरार आने पर पिछले दिनों जिला प्रशासन की टीम ने ओवरब्रिज का निरीक्षण किया था. प्रशासन ने ओवरब्रिज होकर भारी वाहनों का परिचालन 21 मार्च से बंद कर दिया था. प्रशासनिक स्तर पर ओवरब्रिज पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के बावजूद भारी वाहन दिन-रात गुजरते रहे थे. जिसे देखते हुए रेल प्रशासन ने ओवर ब्रिज के पास दोनों तरफ लगाये गये लोहा के खंभे को नीचे करने का निर्णय लिया है. इस सिलसिले में रेलवे की टीम ने ओवरब्रिज के दोनों तरफ पर लोहा पोल को नीचे करने का काम शुरू कर दिया है. इससे भारी वाहन नहीं गुजर पायेंगे. रेल कर्मचारी गैस कटर, वेल्डिंग मशीन व हाइड्रा लेकर आये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है