Dhanbad News: पहले पीजी ब्लॉक स्थित काउंटर में पर्ची बनवाते थे मरीज
Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच परिसर में बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शनिवार से मरीजों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया. प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार लेने के दूसरे दिन ही अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने सुपर स्पेशियलिटी के ओपीडी में रजिस्ट्रेशन काउंटर चालू करवाया. साेमवार से सुपर स्पेशियलिटी के ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को अस्पताल के दूसरे काउंटर में जाकर रजिस्ट्रेशन पर्ची बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सुपर स्पेशियलिटी में ही यह सेवा मरीजों को मिलेगी. बता दें कि अब तक सुपर स्पेशियलिटी के ओपीडी के विभिन्न विभागों में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को पीजी ब्लॉक स्थित रजिस्ट्रेशन काउंटर जाकर पर्ची कटानी पड़ती थी. ऐसे में मरीजों का अतिरिक्त समय पर्ची बनाने में चला जाता था. नयी व्यवस्था लागू होने से सुपर स्पेशियलिटी के मरीजों को राहत मिलेगी.पारा मेडिकल हॉस्टल में लगा आरओ व फ्रिज
एसएनएमएमसीएच में अधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डॉ डीके गिंदौरिया के निर्देश पर शनिवार को सुपर स्पेशियलिटी परिसर स्थित पारा मेडिकल हाॅस्टल में रहने वाले मेडिकल छात्रों के लिए आरओ व फ्रिज लगाया गया. लंबे समय से हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के लिए हॉस्टल में पानी की समुचित व्यवस्था नहीं थी. ऐसे में छात्र लंबे समय से हॉस्टल में आरओ व फ्रिज लगाने की मांग कर रहे थे. शनिवार को डीन का पदभार लेने के बाद अधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डॉ डीके गिंदौरिया ने हॉस्टल पहुंच आरओ व फ्रिज लगाने का काम पूरा करवाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

