Sports News : बैजना पंचायत के आदिवासी टोला स्थित मैदान में शनिवार को एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल जीरो एफसी क्लब निरसा व रेड डेविल धनबाद के बीच खेला गया. मैच का निर्णय पेनल्टी गोल से हुआ, जिसमें रेड डेविल धनबाद ने एक गोल से टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. मुख्य अतिथि सीआइएसएफ शीतलपुर पश्चिम बंगाल के असिस्टेंट कमांडर भरत उरांव एवं बैजना कोलियरी के अभिकर्ता सतानंद शर्मा, मुखिया अजय पासवान ने विजेता एवं उपविजेता टीम को टॉफी देकर पुरस्कृत किया. टूर्नामेंट की शुरुआत उपस्थित खिलाड़ियों एवं टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रगान के साथ की गयी. सफल बनाने में समाजसेवी सुनील सिंह, विकास यादव, श्यामलाल टुडू, जूठन हरिजन, जगदीश रवानी, गोलक भुइयां, देबु कर आदि थे.
फुटबॉल टूर्नामेंट में जाहेरगान रांगाडीह 0-1 से बना विजेता
निरसा के पालूडीह मैदान में आदिवासी मिलन क्लब के तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का समापन शनिवार को हो गया. फाइनल का उद्घाटन मुख्य अतिथि झामुमो के जिला सह सचिव तपन तिवारी ने किया. मौके पर दिवंगत दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि भी दी गयी. फाइनल में खेल जाहेरगान रांगाडीह ने राजा एलेवन मदनडीह को 1-0 से पराजित किया. विजेता को 15 हजार नगद व उपविजेता टीम को 12 हजार व ट्रॉफी दिया गया. सेमिफाइनल के प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया. मौके पर जिप सदस्य दीपाली रविदास, सन्नी सोरेन, हराघन मरांडी, नागेन मरांडी, नागेंद्र हेंब्रम, विश्वनाथ रविदास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

