Dhanbad News: रोहड़ाबांध रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक भाजपा के जिला मंत्री प्रकाश बाउरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 2024-25 की आरएंडआर पॉलिसी के अंतर्गत सेल टासरा के प्रत्येक प्रभावित रैयत परिवार को 2 .75 डिसमिल जमीन पर पक्का मकान दिलाने तथा रैयतों के 18 वर्ष से अधिक उम्र के बेरोजगार युवाओं को सेल टासरा की आउटसोर्सिंग कंपनी केटीएमपीएल में रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर आंदोलन करने की सहमति बनी. रैयतों ने स्पष्ट किया कि सेल महाप्रबंधक ने विस्थापित मोर्चा की मांगो पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो रैयत उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. इस संबंध में विस्थापित मोर्चा के प्रतिनिधियों ने सांसद ढुलू महतो को एक ज्ञापन सौंप कर उनसे हस्तक्षेप का अनुरोध किया था. बैठक में उत्तम मंडल, राजू मंडल, संजय सिंह, तापस मंडल, मिंटू मंडल, अजय मंडल, विमल मंडल, मुकेश मंडल व अन्य थे. ।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

