शव के पास बैठी मृतक की पत्नी, बच्ची व अन्य.
Dhanbad News: पूर्वी झरिया क्षेत्र के भू-धंसान प्रभावित क्षेत्र भौंरा 12 नंबर निवासी रैयत संतु महतो (38) की गुरुवार की रात आठ बजे हार्ट अटैक से मौत हो गयी. शुक्रवार की दोपहर में मृतक के परिजनों व अन्य रैयतों ने शव लाकर इजे एरिया कार्यालय के पोर्टिको में रख दिया और नियोजन-मुआवजे की मांग करने लगे. परिजन संतु महतो की मौत का जिम्मेवार बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग प्रबंधन पर लगा रहे हैं. मृतक की पत्नी फूलकुमारी देवी ने भौंरा ओपी में शिकायत देकर कहा है कि भू-धंसान के कारण उसका घर क्षतिग्रस्त हो गया था. प्रबंधन से लगातार मांग करने के बाद भी उन्हें दूसरे जगह पर शिफ्ट नहीं किया गया. प्रबंधन द्वारा उनलोगों की जमीन ले ली गयी है. लेकिन मुआवजा नहीं दिया गया. दूसरे जगह शिफ्ट भी नहीं कर रहा है. उनके घर के पास ओबी डंप किया जा रहा है. इसके कारण पति हमेशा तनाव में रहते थे.जमीन का मुआवजा के लिए कार्यालय का लगा रहे थे चक्कर
संतु महतो जमीन का मुआवजा के लिए लगातार इजे एरिया कार्यालय का चक्कर लगा रहा था. इसी कारण चिंता से हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी. उसकी पत्नी कह रही थी कि उनकी दो बच्चियों वर्षा (06) व परी (04) वर्ष का वह अब कैसे परवरिश करेगी. प्रबंधन उसे मुआवजा व नियोजन दे.प्रबंधन दाह-संस्कार के लिए 10 हजार रुपये व एक सप्ताह में आवास देने पर सहमत
प्रबंधन की ओर से मानवीय तौर पर दाह संस्कार के लिए 10 हजार रुपये तथा एक सप्ताह के अंदर मृतक के परिजन को घर देने की बात कही. लेकिन मृतक के परिजनों ने मानने से इंकार कर दिया. मृतक की पत्नी व अन्य परिजन शव के साथ इजे एरिया ऑफिस में डटे हैं.विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस व सीआइएसएफ तैनात
विधि व्यवस्था को लेकर भौंरा ओपी पुलिस, सुदामडीह पुलिस व सीआइएसएफ जवान कार्यालय में तैनात हैं. झरिया के सीआइ अभय कुमार सिन्हा एरिया ऑफिस पहुंच कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को देंगे. उनका दिशा निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.रैयतों ने की 50 लाख मुआवजा व पत्नी को नियोजन देने की मांग
इधर, रैयत जगबंधु महतो व कार्तिक महतो ने कहा कि संतु महतो की मौत प्रबंधन की लापरवाही से हुई है. संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. प्रबंधन मृतक की पत्नी को 50 लाख मुआवजा, दाह-संस्कार के लिए एक लाख रुपये व पत्नी को नियोजन दे. जबतक मांगों पर सहमति नहीं बन जाती है. तब तक शव ऑफिस से नहीं उठाया जायेगा. इधर, क्षेत्रीय कार्यालय में किसी उच्च अधिकारी के नहीं रहने के कारण वार्ता नहीं हो पायी. रैयतों ने इसकी सूचना सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो व डुमरी विधायक जयराम महतो को दी है. दोनों विधायक ने इस मामले को विधान सभा में उठाने का आश्वासन दिया है. मौके पर कार्तिक महतो, जगबंधु महतो, सबुर गोराई, कुलदीप महतो, दिलीप महतो, फूलचंद महतो, विश्वनाथ महतो, दिलीप महतो, सावित्री देवी, सुभद्रा देवी, पूजा देवी, सानु देवी, कविता देवी समेत मृतक के रिश्तेदार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

