15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : अखिल भारतीय वितरक महासम्मेलन में निकली ऐतिहासिक सम्मान रैली, देशभर के वितरक हुए शामिल

सम्मेलन में राष्ट्रीय वितरक महासंघ की कार्यकारिणी का किया गया विस्तार, राष्ट्रीय वितरक महामंच व समाचार पत्र विक्रेता समिति के रामरक्षा सिंह, यदुनाथ मंडल व अंकुर मंडल की देखरेख में भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय वितरक महामंच व समाचार पत्र विक्रेता समिति धनबाद की ओर से आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय वितरक महासम्मेलन का समापन रविवार को बुद्धा वेडिंग पैलेस में हुआ. कार्यक्रम के दूसरे दिन देश के विभिन्न प्रांतों से आये वितरक प्रतिनिधियों ने बुद्धा वेडिंग पैलेस से वितरक सम्मान रैली निकाली. अलग-अलग स्लोगन लिखी हाथों में तख्तियों लेकर सभी प्रभात खबर के धनबाद कार्यालय पहुंचे. इस दौरान वितरकों ने एक स्वर में कहा कि अखबार से उनकी जीवन यापन चलता है, इसलिए प्रेस उनके लिए मंदिर के समान है. रैली की शुरुआत राष्ट्रीय वितरक महामंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम रक्षा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की.

वितरकों को किया गया सम्मानित :

रैली के पश्चात राष्ट्रीय वितरक महामंच के सदस्यों ने देश के विभिन्न प्रांतों से आये वितरक प्रतिनिधियों को “वितरक रत्न सम्मान ” प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

कार्यकारिणी का विस्तार :

सम्मेलन के अंतिम सत्र में राष्ट्रीय वितरक महामंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार किया गया. इसमें महाराष्ट्र के वर्धा जिले के सुनील पाटनकर और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के पंकज भट्ट को महामंच का संरक्षक, उत्तर प्रदेश के कानपुर से विनोद अग्रवाल, गोरखपुर से राम श्रेष्ठ पासवान, प्रयागराज से अनिल मिश्रा को मार्गदर्शक मंडल में शामिल किया गया. वहीं धनबाद झारखंड के यदुनाथ मंडल को कोषाध्यक्ष, बनारस उत्तर प्रदेश के सतीश प्रसाद को उत्तरप्रदेश प्रभारी, धनबाद के अंकुर मंडल को उपाध्यक्ष, झारखंड के गोपाल साव को कार्यकारी सदस्य, भागलपुर बिहार के डॉ कन्हैया कुमार को संगठन मंत्री, उत्तर प्रदेश मुगलसराय के भागवत नारायण चौरसिया को प्रदेश संगठन मंत्री, उत्तर प्रदेश के राकेश सैनी को महासचिव, राजस्थान कोटा के बादल राठौर को राजस्थान राज्य प्रभारी, कर्नाटक राज्य के शंकर कुदरी मुट्ठी को कर्नाटक राज्य प्रभारी, बिहार राज्य के हरेंद्र पटेल को बिहार राज्य प्रभारी, केरल के पीके सत्तार को केरल राज्य प्रभारी, मध्यप्रदेश के नरेश यादव को मध्यप्रदेश प्रभारी, हरियाणा राज्य के रामकुमार कंबोज को हरियाणा प्रभारी, बंगाल से विष्णु सिंह को पश्चिम बंगाल प्रभारी, उत्तर प्रदेश के कानपुर बलिया से रामनाथ प्रजापति को बलिया जिला प्रभारी, छत्तीसगढ़ के जिशान मोहम्मद को छत्तीसगढ़ प्रभारी नियुक्त किया गया.

कार्यक्रम की सफलता पर पदाधिकारियों ने जतायी खुशी

वितरक बंधुओं की विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर संगठन लगातार प्रयासरत है. सरकार के समक्ष 12 सूत्री मांग रखी गयी है. दिसंबर 2025 तक अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती, तो बाध्य होकर जनवरी, 2026 में संगठन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे.

रामरक्षा सिंह,

अध्यक्ष, राष्ट्रीय वितरक महामंच————————-

वितरक बंधुओं की मांग को लेकर जल्द ही सरकार के पास जायेंगे. प्रयास रहेगा कि समय रहते मांगे पूरी हो. ऐसा नहीं हुआ, तो संगठन के बैनर तले दिल्ली के जंतरमंतर में जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा.

यदुनाथ मंडल,

अध्यक्ष, समाचार पत्र विक्रेता समिति

————————-

देश के विभिन्न राज्य से आये वितरकों की वजह से ही कार्यक्रम सफल और ऐतिहासिक रहा. कार्यक्रम में जो भी मुद्दे सामने आये, उसे देश के कोने-कोने तक पहुंचाया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में प्रभात खबर ने योगदान दिया. इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.

अंकुर मंडल,

संगठन सचिव, समाचार पत्र विक्रेता समिति————————-वितरकों के सर्वांगीण विकास के लिए योजना बनायी जायेगी. इससे न केवल वितरक बंधुओं का विकास होगा, बल्कि विभिन्न संस्थान में काम करने वाले सभी विभागों के अधिकारी व कर्मियों को लाभ होगा. संस्थान और वितरक दोनों मिलकर प्रिंट मीडिया को एक नयी ऊंचाई तक लेकर जा सकते हैं.

पंकज भट्ट,

संरक्षक, राष्ट्रीय वितरक महामंच————————-संगठन में एकजुटता जरूरी है. वितरक बंधुओं की एकजुटता का परिणाम है कि महाराष्ट्र सरकार ने संगठन की मांगों को गंभीरता से लिया. आने वाले कुछ दिनों में महाराष्ट्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरक बंधुओं को मिलने लगेगा. हमारा प्रयास है कि संगठन की मांगों को सभी राज्य सरकार के समक्ष मांगों को रखा जाये. इससे निश्चित रूप से सभी को लाभ होगा. संगठन की मजबूती के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चार महीने का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.

सुनील पाटनकर,

संरक्षक, राष्ट्रीय वितरक महामंच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel