Dhanbad News : आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय गोलकडीह में शनिवार को मेहंदी व राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में वर्ग 6 से 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. मेहंदी प्रतियोगिता में लड़कियों ने और राखी प्रतियोगिता में लड़कों ने भाग लिया. प्राचार्य उमेश रवानी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सब कुछ सीख सकते हैं. मौके पर शिक्षक गणेश चटर्जी, मनोज कुमार सिंह ,सुलेखा कुमारी, उर्मिला विश्वकर्मा, वंदना कुमारी, इंदु सिंह, अरविंद पांडेय, मो. नसीम खान, मदन मोहन मुखर्जी, केशव कुमार तिवारी, पंकज कुमार रवानी, तनवीर आलम, नेहा कुमारी, राखी कुमारी, सपन चटर्जी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

