Dhanbad News: नालियां जाम होने से जगह-जगह जमाव, लोग हुए परेशान
Dhanbad News: शहर में गुरुवार को आधे घंटे तक हुई झमाझम बारिश ने शहर की सूरत खराब कर दी. कई इलाकों में नालियां जाम रहने से सड़कों पर पानी बहने लगे. इसके कारण आने-जाने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. गुरुवार की सुबह से ही आसमान में बादलों के आने का दौर चलता रहा. कभी धूप, तो कभी छांव का नजारा देखने को मिला. दोपहर दो बजे घने बादल छा गये और झमाझम बारिश शुरू हो गयी. आधे घंटे तक झमाझम बारिश के बाद नालियां भर कर ऊपर से बहने लगी. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बादल आ सकते है. इसके मजबूत होने पर बारिश हो सकती है.इस कारण से आ रहे बादल
मध्य बिहार में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण अब पूर्वी बिहार और आसपास के क्षेत्र पर स्थित है. इसके कारण बादलों के आने का दौर चल रहा है. इसके मजबूत होने पर उस इलाके में बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो 20 से बादलों के आने में बढ़ोतरी हो सकती है.जलमग्न हुआ शहर
बारिश के बाद पंडित क्लीनिक रोड का बुरा हाल हो गया. रास्ता से आवागमन करना मुश्किल हो गया. नाला का सारा पानी रास्ते पर बहता रहा. घुटने तक पानी आ गया था. इस दौरान निजी विद्यालय की छुट्टी होने के बाद बच्चों को इसी पानी में उतर कर घर जाना पड़ा. वहीं दूसरी ओर पुराना बाजार टेम्पल रोड अग्रसेन भवन के बगल का नाला ओवर फ्लोकर सड़क पर बहने लगा. इसके कारण इससे जुड़ी नालियों भी जाम हो गयी. रास्ते पर नाली का गंदा पानी बहता रहा. बीसीकेयू कार्यालय के बाहर भी जाम नाली का पानी उपर बहता रहा. आसपास के दुकानदारों को दिक्कत झेलनी पड़ी. मनईटांड़ शिव मंदिर के बगल स्थित नाला भी जाम है. स्थिति यह हो गयी कि सारा गंदा पानी रास्ते में बहता रहा. लोग को इसी में उतर कर आना-जाना करना पड़ा. पानी निकलने के बाद कचड़ा जमा हो गया.अब तक 1303.5 एमएम बारिश हुई
मौसम विभाग की मानें तो जिले में एक जून से अभी तक 1303.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है, जो सामान्य वर्षापात 978.1 एमएम की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

