Dhanbad News : प्रभात खबर में कतरास रेलवे कॉलोनी में व्यापक गंदगी की खबर प्रकाशित होने के बाद रेल अधिकारी हरकत में आये. कतरास रेल प्रबंधन द्वारा सोमवार को कॉलोनी में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया. रेल प्रबंधन द्वारा सफाई अभियान शुरू किये जाने से रेलवे कॉलोनी के लोगों ने राहत की सांस ली है. कतरास रेल के वरीय अनुभाग अभियंता एवं कार्य इंचार्ज आइओडब्ल्यू राजेश पासवान ने कहा कि रेलवे कॉलोनी में अब निरंतर सफाई अभियान चलाया जायेगा. आगे हर कॉलोनी में सफाई अभियान चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

