फरार आरोपी अभिषेक कुमार, रोशन कुमार व सचिन कुमार की तलाश में धनबाद पुलिस की विशेष टीम बिहार व पश्चिम बंगाल में लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि, अब तक वे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. बता दें कि बरवाअड्डा थाना के इनफिनिटी डिजिटल जोन में एसएससी सीजीएल परीक्षा में कदाचार करते आइके गुजराल को पकड़ा गया था. बाद में पुलिस ने इस मामले में सेंटर के संचालक सरायढेला कोलाकुसमा निवासी मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फरार आरोपियों पर गड़बड़ी में शामिल होने का आरोप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

