Dhanbad News: प्रतिनिधि, बरवाअड्डा. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अजबडीह स्थित श्री जगरनाथ कोक इंडस्ट्रीज (हार्डकोक भट्ठा) में शुक्रवार की शाम जिला प्रशासन व खनन विभाग की टीम ने छापेमारी की. 15 वाहनों से प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ हार्डकोक भट्ठा पहुंची. फिर भट्ठा का मुख्य गेट खुलवाया. इसके बाद जिला प्रशासन के पदाधिकारी व खनन विभाग की टीम ने हार्डकोक भट्ठे की घूम-घूमकर जांच की. इस दौरान कच्चा कोयला नहीं मिला. भट्ठा में जला हुआ कोयला का ढेर पड़ा हुआ था. इसके बाद पदाधिकारियों ने मैनेजर से कागजात की मांग की. मैनेजर द्वारा सौंपे गये कागजात लेकर पुलिस वापस लौट गयी. छापेमारी के संबंध में विभागीय अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार किया. भठ्ठा में कुछ भी गलत नहीं मिला : मैनेजर इस संबंध में श्री जगरनाथ कोक इंडस्ट्रीज के मैनेजर लालू कुमार महतो ने कहा कि विगत दो माह से हार्डकोक भट्ठा बंद पड़ा है. भट्ठा में पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है. जिला प्रशासन व खनन विभाग की टीम ने भट्ठा में छापेमारी की. कुछ गलत नहीं पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

