Dhanbad News : ब्लॉक दो क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों का लंबित 20 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को देर शाम राकोमसं के रीजनल सचिव ललन चौबे एवं अध्यक्ष एलएन भट्टाचार्य के साथ महाप्रबंधक कुमार रंजीव की वार्ता हुई. वार्ता में मजदूरों की विभिन्न लंबित मांगों के अलावा डीजल एवं कोयला चोरी पर अंकुश लगाने, मेडिकल बिल का भुगतान समय पर भुगतान करने, प्रदूषण को रोकने के लिए कारगर उपाय करने, संडे होली डे ड्यूटी में पारदर्शिता लाने तथा मधुवन कोल वाशरी को पूर्व की भांति चलाने के मुद्दे पर महाप्रबंधक ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. मौके पर कार्मिक प्रबंधक अनिल कुमार, विकास कुमार, पीके झा तथा यूनियन से क्षेत्रीय सचिव तपन पांडेय, संजय कुमार सिंह, दुर्गा रवानी, मंसूर आलम, हृदानंद तिवारी, सुरेश रविदास, नरेश चौहान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

