Dhanbad News: नीरज कुमार साहा महासचिव, बच्चू दत्ता सचिव व नसीम अंजुम कोषाध्यक्ष बने
Dhanbad News: धनबाद जिला डेकोरेटर एसोसिएशन के केंद्रीय कमेटी का चुनाव बुधवार को न्यू टाउन हॉल परिसर में हुआ. 2025-28 सत्र के लिए हुए चुनाव में पुरुषोत्तम कुमार रंजन गुट ने अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. महासचिव पद पर प्रवीण शाह पहले ही निर्विरोध चुने गये थे. अध्यक्ष पद पर पुरुषोत्तम कुमार रंजन ने पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह को 224 वोट से हराया. सचिव पद पर बच्चू दत्ता ने गुड्डू साव को 289 वोट से परास्त किया. कोषाध्यक्ष पद पर नसीम अंजुम ने प्रवीण कुमार को 28 वोट से मात दी.चुनावी माहौल और वोटिंग
सुबह 10 बजे न्यू टाउन हॉल परिसर में वोटिंग शुरू हुई. चुनाव पदाधिकारी मनजीत सिंह और भरत जी भगत की देखरेख में मतदान कराया गया. एसोसिएशन की 20 शाखाओं के 1300 सदस्यों में से 1034 वोट डाले गये. प्रदीप कुमार सिंह और पुरुषोत्तम कुमार रंजन गुट वोटिंग कराने को लेकर सक्रिय दिखे.किसे कितना वोट मिला
अध्यक्ष पदपुरुषोत्तम कुमार रंजन : 617प्रदीप कुमार सिंह : 393सचिव पद
बच्चू दत्ता : 614गुड्डू साव : 325प्रमोद यादव : 71कोषाध्यक्ष
नसीम अंजुम : 521प्रवीण कुमार : 493सदस्यों की किसी भी तरह की समस्या पर खड़ा रहूंगा : पुरुषोत्तम
नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार रंजन ने कहा कि एसोसिएशन के सदस्यों की भी किसी तरह की समस्या पर खड़ा रहूंगा. एसोसिएशन के लिए जो जमीन है, उस जमीन पर जल्द भवन निर्माण करायेंगे. सदस्यों का पांच लाख का एक्सीडेंटल बीमा करायेंगे. 2028 में एसोसिएशन का गोल्डन जुबली है. समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए विशेष तैयारी की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

