13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: आकस्मिक खाद्यान्न कोष का हो प्रचार-प्रसार

झारखंड राज्य खाद्य आयोग की प्रभारी अध्यक्ष सह सदस्य शबनम परवीन ने सोमवार को सर्किट हाउस में पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की.

धनबाद.

झारखंड राज्य खाद्य आयोग की प्रभारी अध्यक्ष सह सदस्य शबनम परवीन ने सोमवार को सर्किट हाउस में पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की. उन्होंने विशेष रूप से झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. कहा कि यह कोष आपदा, सूखा या विषम परिस्थितियों में जरूरतमंदों को तत्काल अनाज उपलब्ध कराने के लिए है. उन्होंने प्रखंड व पंचायत स्तर पर समिति की नियमित बैठक करने का भी निर्देश दिया. बताया कि शिकायत दर्ज कराने के लिए आयोग ने व्हाट्सएप नंबर 9142622194 जारी किया है.

विद्यालय व एमटीसी केंद्र का किया निरीक्षण

प्रभारी अध्यक्ष ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुहाटांड़ और एमटीसी केंद्र का निरीक्षण किया. यहां बच्चों ने मिड डे मील मेनू के अनुसार मिलने की जानकारी दी. एमटीसी में भर्ती बच्चों को सही इलाज व माताओं को 130 रुपये प्रतिदिन भोजन भत्ता मिलने पर उन्होंने संतोष जताया. बैठक में आपूर्ति, मिड डे मील, मातृ वंदना योजना और आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया. मौके पर अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम (सप्लाई) जियाउल अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार के साथ सभी बीडीओ, पणन पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel