Dhanbad News : एफसीआइएल की आवास नीति को सिंदरी उजाड़ने की साजिश बता झारखंड बचाओ संग्राम समिति ने शुक्रवार को जुलूस निकाला. समिति के शहरपुरा स्थित कार्यालय से निकाले गये जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा. इस दौरान लोग एफसीआइ प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. नेतृत्व अध्यक्ष कौशल सिंह, शशि सिंह व अरुण सिंह कर रहे थे. बाद में जुलूस सभा में बदल गयी. अपने संबोधन में कौशल सिंह ने कहा कि सिंदरी में 27 गांव, छह हजार आवास और 10 हजार से ज्यादा झुग्गी-झोपड़ी है. सभी लोग सिंदरी में चार पीढ़ियों से रह रहे हैं. एफसीआइ प्रबंधन ने डोमगढ़, रोहड़ाबांध, शहरपुरा, रांगामाटी और एसएल टू के आवासों में रह रहे लोगों को नोटिस जारी कर समय सीमा के भीतर खाली करने का निर्देश दिया है. उन्होंने मांग की कि वीएसएस कर्मियों को पूर्व में जिन शर्तों पर लीज पर आवास आवंटित किये गये थे, उसी शर्त पर दुबारा आवंटित किये जायें. सभा को बमभोली सिंह, रंजन सिंह, डेबिट सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर कामरान अख्तर, विनय कुमार सिंह, राज बिहारी यादव, मनीष सिंह, सज्जू हुसैन, चुन्नू सिंह, वीरेंद्र कुमार, पवन शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

