Dhanbad News : बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी में सोमवार को बरोरा तथा ब्लॉक दो क्षेत्र के एकीकरण के खिलाफ संयुक्त मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया. बरोरा एवं ब्लॉक दो क्षेत्रीय संयुक्त मोर्चा ने शताब्दी हाजिरी घर के समीप नुक्कड़ सभा को वक्ताओं ने इस एकीकरण को मजदूरों के हित के विरुद्ध बताया. इस दौरान सर्वसम्मति से बरोरा ब्लॉक दो क्षेत्र के संयुक्त मोर्चा का संयोजक जेके झा तथा सह संयोजक संतोष गोराईं तथा उत्तम पांडे चुने गये. मौके पर लगनदेव यादव, मंगल हेंब्रम, दयाल महतो, गणेश सिंह, संजय कुमार सिंह, मंसूर आलम, अमरेन्द्र कुमार, एचएन प्रसाद गांधी, विरंची प्रसाद शर्मा, अर्जुन पासवान, बलदेव वर्मा, मनोज साव, देवनाथ चौहान, मोहन रविदास, सुमन पांडे, जगदीश रवानी, नवल किशोर महतो, राम कुमार पांडेय, मोहन दसौंधी, आशीष राय, दिलीप नोनिया आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है