धनबाद.
धनबाद जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में रहने वाले अपराधियों की पूरी प्रोफाइल तैयार की जायेगी. इसमें उनकी फोटो से लेकर आपराधिक इतिहास और अभी की स्थिति पूरी जानकारी होगी. इसके आधार पर थाना में डोजियर खोला जायेगा और जरूरत पड़ी तो कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. उक्त बातें मंगलवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने क्राइम मीटिंग के दौरान कही. उन्होंने इस संबंध में सभी थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर व डीएसपी को जरूरी निर्देश दिये. बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव के अलावा सभी डीएसपी, एसडीपीओ, थाना प्रभारी व सर्कल इंस्पेक्टर मौजूद थे.आठ सौ केस का हुआ डिस्पोजल
क्राइम मीटिंग के दौरान बताया गयाकि जिला के सभी थाना प्रभारी द्वारा आठ सौ केस का डिस्पोजल किया गया है. अब जिला में 2500 से कम मामले लंबित हैं. एसएसपी ने बताया कि दिसंबर माह तक दो हजार से कम केस लंबित रहेंगे.साइबर कैफे व सीएसपी का करें भौतिक सत्यापन
धनबाद पुलिस ने सोमवार को प्रिंस खान गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, इनमें से चार साइबर कैफे व सीएसपी संचालक भी शामिल थे. इसे लेकर एसएसपी ने जिला के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया कि वह अपने क्षेत्र के सभी सीएसपी संचालक व साइबर कैफे संचालक की डिटेल लें और स्वयं जाकर उन्हें बतायें कि यदि उनके पास कोई नगद राशि किसी खाते में भेजने के लिए कहता है तो उसकी फोटो से लेकर अन्य डिटेल लें. इसकी एक कॉपी पुलिस को उपलब्ध करायें. यदि वे वह जमाकर्ता को नहीं पहचानते हैं तो ऐसे लोगों की राशि किसी के खाते में न डालें. एसएसपी ने बताया कि जिन चार सीएसपी व साइबर कैफे संचालक को प्रिंस खान का रुपया ट्रांसफर करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, उनके खिलाफ कोर्ट से आदेश लेकर उनका सीएसपी व साइबर कैफे बंद कराया जायेगा.दीपावली व छठ पर रखे विशेष निगरानी
एसएसपी ने दीपावली व छठ पर्व को लेकर सभी थाना प्रभारी को विशेष निर्देश दिया है. बताया कि धनतेरस के दिन सभी अपने-अपने हाट बाजार में विशेष सुरक्षा व्यवस्था करें. सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती करे. दीपावली के दिन लगातार गश्त लगायें. यदि कहीं जुआ अड्डा संचालित हो रहा है तो उन्हें पकड़े. छठ में भी सुरक्षा की विशेष व्यवस्था करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

