Dhanbad News : बीसीसीएल ब्लॉक–2 क्षेत्र में 18 अगस्त से 17 नवंबर तक त्रैमासिक सतर्कता जागरूकता अभियान संपन्न हुआ. थीम सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी रही. अभियान के दौरान सतर्कता शपथ, जागरूकता रैली, ग्राम सभा, निबंध–चित्रकला प्रतियोगिता, संगोष्ठी व कार्यशालाएं आयोजित की गयी. शुक्रवार को आयोजित समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में महाप्रबंधक कुमार रंजीव ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय डुमरा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा एवं नेहरू बालिका उच्च विद्यालय डुमरा के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. क्षेत्रीय प्रबंधक (मा.सं) अनिल कुमार ने सभी प्रतिभागियों व स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

