Dhanbad News : लोयाबाद कोलियरी अंतर्गत पांच नंबर ओबी डंप पर कनकनी कोलियरी परियोजना का ओबी फिर से डंप करने की तैयारी चल रही है. प्रबंधन द्वारा ओबी डंप करने से पहले उस पर लगे पेड़ों को हटाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रबंधकीय सूत्रों ने बताया कि पेड़ों की गिनती कर वन विभाग को सूचित किया जायेगा तथा उन पेड़ों को हटाने की अनुमति ली जायेगी. कनकनी कोलियरी के पैच में रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कोयले का उत्पादन किया जा रहा है. ओबी डंप करने के लिए बार-बार रैयतों द्वारा विरोध किये जाने के कारण कंपनी को काफी परेशानी हो रही है. आउटसोर्सिंग कंपनी पहले भी यहां पर ओबी डंप कर चुकी है. कोलियरी पीओ गोपाल जी ने बताया कि पेड़ों की गिनती कर वन विभाग को बताया जायेगा तथा आश्वस्त किया जायेगा कि उतनी संख्या में पेड़ दूसरी जगह लगा दी जायेगी. अनुमति मिलने के बाद पेड़ों को हटाया जायेगा. बताया कि कोयले का उत्पादन बढ़ाने के लिए कंपनी को ओबी डंप करने के लिए जगह उपलब्ध कराना बीसीसीएल की जिम्मेदारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

