Dhanbad News : झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप अपराधियों द्वारा छपरा के युवक प्रेम यादव को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के मामले में घटना में प्रयुक्त बाइक को पुलिस ने घनुडीह से बरामद की है. पुलिस बाइक मालिक से पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार धनबाद से रजिस्टर्ड बाइक को दो माह पूर्व ही (छपरा) में बेचा गया था. पुलिस की एक टीम अपराधियों को पकड़ने के लिए बिहार के छपरा पहुंच गयी है. सनद रहे कि प्रेम के पिता ने छपरा के ही आठ लोगों को मामले में नामजद किया है.
प्रेम यादव के मकान मालिक की 15 दिन पहले हो गयी है मौत
सूत्रों का कहना है कि प्रेम यादव दो माह से कतरास मोड़ में पाठक परिवार के घर में भाड़े पर रहता था. 15 दिन पूर्व ही गृहस्वामी पाठक की मौत हो चुकी है. उसके कारण पाठक का पूरा परिवार छपरा गया हुआ है. प्रेम यादव पहले लातेहार में कोयले की ट्रांसपोर्टिंग का काम करता था. फिलहाल झरिया में हाइवा से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग कार्य करने के लिए जोगाड़ में था. पाठक परिवार के यहां पहले से ही आना-जाना लगा हुआ था. उसके कारण प्रेम यादव को झरिया में ठहरने में कोई दिक्कत नहीं हुई. पाठक का पूरा परिवार छपरा से झरिया आने के बाद ही हत्याकांड का खुलासा होने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

