प्रबंधन में रेल कर्मचारियों की भागीदारी के उद्देश्य से स्थापित किया गया है प्रेम समूह
धनबाद.
पूर्व मध्य रेल के जीएम छत्रसाल सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हाजीपुर मुख्यालय के सभागार में प्रबंधन में रेल कर्मचारियों की भागीदारी ( प्रेम समूह ) की पहली बैठक हुई. इसमें एजीएम अमरेंद्र कुमार सहित सभी विभागाध्यक्ष व यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे. जीएम ने कहा कि रेल संगठन को अधिक प्रभावी बनाने व प्रबंधन में रेलकर्मियों की सक्रिय भागीदारी के उद्देश्य से प्रेम समूह की स्थापना की गयी है. रेलकर्मियों की भागीदारी से जहां कर्मचारियों में प्रबंधन में भागीदारी की भावना जागृत होती है, वहीं रेल के कार्यों की जमीनी स्तर पर समीक्षा हो पाती है. हम उन क्षेत्रों को चिह्नित कर प्राथमिकता तय कर पाते हैं, जो साधारणत: रूटीन विषय बन जाते हैं. यूनियन व एसोसिएशन के सहयोग से एक उपयुक्त कार्य प्रणाली तैयार कर लगातार तकनीक का प्रयोग कर हम रेल सेवा व संगठन को प्रभावी बना सकते हैं. बैठक में रेलवे ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश वर्मा व महासचिव जेपी सिंह, प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद पासवान व महासचिव रविंद्र कुमार राज, इसीआरइयू के अध्यक्ष संतोष कुमार पासवान व सहायक महासचिव संतोष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

