Dhanbad News: बलियापुर से गोविंदपुर तक एक माह बंद रहेगा परिचालन. बलियापुर बाजार में की गयी बैरिकेडिंगDhanbad News: प्रधानखंता रेल ओवरब्रिज के हैंगर में आयी दरार और दुर्घटना की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी. दरार की मरम्मत रविवार से शुरू होने की उम्मीद है. कार्य रेलवे करेगा. बलियापुर से प्रधानखंता होते हुए गोविंदपुर जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. बलियापुर अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह व थाना प्रभारी आशीष भारती के नेतृत्व में प्रशासन ने गोविंदपुर जानेवाले रास्ते पर बलियापुर बाजार में बैरिकेड कर दिया है.
जिला प्रशासन की टीम ने किया था निरीक्षण
बताते चलें कि मंगलवार को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने प्रधानखंता रेल ओवरब्रिज का निरीक्षण किया था. इस दौरान ब्रिज के कई हैंगरों में दरार आने के बाद इसकी मरम्मत का निर्णय लिया गया. प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि बलियापुर से गोविंदपुर जाने वाले भारी वाहन या बलियापुर तक आने वाले ऐसे वाहन भीखराजपुर हीरक चौक से हीरक रोड होते हुए गोविंदपुर के जीटी रोड व गोविंदपुर से आने वाले वाहन हीरक रोड से बलियापुर पहुंचेंगे. भारी वाहनों के परिचालन पर रोक अगले एक महीने के लिए लगायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

