13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : पुलिस- पब्लिक संवाद में बोले एसएसपी प्रभात कुमार- 12 करोड़ की लागत से धनबाद में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, लगेगा लाइट, सीसीटीवी कैमरा

जन सरोकार : स्कूली बच्चों का भी लिया जायेगा सहयोग, सिटी हॉक्स में महिला जवानों की भी होगी तैनाती, शिकायत नहीं सुनने वाले थानेदारों पर होगी कठोर कार्रवाई

धनबाद शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को जल्द निजात मिलेगी. 12 करोड़ रुपये की लागत से यहां की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए वृहद योजना तैयार की गयी है. नये ट्रैफिक लाइट्स लगेंगे, साथ ही प्रमुख चौक-चौराहों पर उच्च क्षमता वाली सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. महिलाओं से संबंधित शिकायतें हर थाना में दर्ज होंगी. जनता की शिकायतें नहीं सुनने वाले थाना प्रभारियों एवं ओडी अफसरों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी. यह बातें धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने गुरुवार को प्रभात खबर कार्यालय में आयोजित पुलिस-पब्लिक जन संवाद के दौरान कहीं. संवाद में समाज के विभिन्न वर्ग के प्रबुद्ध जन शामिल हुए. कहा कि आम अपराध के साथ-साथ आर्थिक अपराध रोकने के प्रति भी पुलिस गंभीर है. लेकिन, पहली प्राथमिका कोर पुलिसिंग पर है.

ट्रैफिक व्यवस्था पर :

धनबाद एवं कई अन्य क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की समस्या पर नजर है. कई योजनाएं बनी हैं. 12 करोड़ की लागत से एक योजना बनी है. इसमें एक सेंट्रल कंट्रोल रूम का निर्माण. जगह-जगह ट्रैफिक लाइट व सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है. बीसीसीएल को प्रस्ताव भेजा गया है. कोल इंडिया ने इस पर कुछ स्पष्टीकरण मांगा था. उसे भी भेज दिया गया है. उम्मीद है कि यह जल्द मंजूर हो जायेगा. जनता को भी इसमें सहयोग करना होगा. जाम की स्थिति में खुद को अनुशासित रखें. अनावश्यक हॉर्न नहीं बजायें. साथ ही ओवरटेक करने की कोशिश नहीं करें. इससे जाम और भयावह हो जाती है.

स्कूली बच्चों के बीच चलेगा जागरूकता अभियान :

एसएसपी ने कहा कि ट्रैफिक रुल्स को लेकर स्कूली बच्चों के बीच जल्द ही जागरूकता अभियान शुरू किया जायेगा. सभी स्कूल से 11वीं एवं 12वीं कक्षा के 10-10 स्कूलों की सूची ले कर उन्हें ट्रैफिक पुलिस के साथ एक-एक दिन के लिए लगाया जायेगा. कहा कि गार्जियन भी अपने बच्चों पर नजर रखें. रात में कहां जा रहे हैं, कितने बजे लौट रहे हैं का ध्यान रखें. उनके मोबाइल में किस तरह के सोशल मीडिया एकाउंट्स चल रहे हैं भी देखें.

महिला सुरक्षा पर :

महिलाओं की सुरक्षा के लिए जल्द ही यहां शक्ति एस्कॉर्ट शुरू होगी. इसके तहत महिला पुलिस कर्मी स्कूटी से पेट्रोलिंग करेंगी. सभी महिला कॉलेज, स्कूल एवं कोचिंग सेंटरों के आस-पास घूम-घूम कर इव टीचिंग पर रोक लगायेंगी. सिटी हॉक्स (पेट्रोलिंग) में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की तैयारी चल रही है. महिला पुलिस बल की कमी है. कहा कि सभी थाना प्रभारियों को कहा गया है कि कोई भी महिला किसी तरह की शिकायत ले कर आती हैं तो उसे ले लें. चाहे वह साइबर क्राइम से जुड़ा हो या पारिवारिक विवाद का.

सामुदायिक पुलिसिंग पर :

धनबाद में सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर दे रहे हैं. एक सप्ताह के अंदर पुलिस का एक व्हाट्सएप नंबर जारी होगा. इस पर शिकायतें कर सकते हैं. फोटो खींच कर या वीडियो बना कर डालें. पुलिस से डरिये मत. हो सकता है कि कुछ पुलिस कर्मी का व्यवहार गलत हो. वैसे पुलिस कर्मी की शिकायत करें. निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. आपके मुहल्ले में कोई मनबढ़ू बाइक का साइलेंसर निकाल कर घूम रहा है तो उसे मना नहीं कर सकते हैं तो उसकी सूचना पुलिस को दे दें. सिविल सेंस डेवलप करें. जल्द ही विभिन्न सोसाइटी के सदस्यों के साथ बैठक कर कॉलोनियों की सुरक्षा पर रणनीति तैयार की जायेगी. 20 से 30 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के साथ अलग से बैठक करेंगे. उन्हें काउंसेलिंग की जरूरत है.

पार्किंग एरिया का बोर्ड लगेगा :

एसएसपी ने कहा कि शहर में पार्किंग एरिया निर्धारित करना पुलिस का काम नहीं है. लेकिन, जनता की सुविधा के लिए जल्द ही शहर के विभिन्न हिस्सों में पार्किंग जोन, नो पार्किंग जोन का बोर्ड लगाया जायेगा. कहा कि आम लोगों को भी शहर के कई मॉल में बने पार्किंग में ही अपनी वाहन खड़ी करें. पार्किंग शुल्क बचाने के लिए चक्कर में लोग मुख्य सड़क पर वाहन खड़ी देते हैं. इससे बचें.

हथियारों के लाइसेंस पर :

व्यक्तिगत रूप से किसी को आर्म्स लाइसेंस देने के पक्ष में नहीं हैं. इससे कोई लाभ नहीं होता. बड़े-बड़े देश भी इससे बच रहे हैं. 90 फीसदी आर्म्स लाइसेंसधारी कभी हथियारों का उपयोग अपराधियों के खिलाफ नहीं कर पाते हैं. यह स्टेट्स सिंबल बन कर रह गया है. अभी जो समाज में पारिवारिक माहौल है उसमें हथियार का प्रयोग लोग अपनों की हत्या या आत्महत्या करने के लिए कर रहे हैं.

साइबर क्राइम पर :

साइबर क्राइम चाहे एक रुपये का हो या करोड़ों का. सभी थानों में इसकी शिकायत लेनी होगी. इसके लिए किसी को परेशान नहीं किया जाना चाहिए. साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता अभियान चल रहा है. इसे और तेज किया जायेगा.

रांगाटांड़ में ऑटो के लिए स्थान तय होगा :

श्रमिक चौक रांगाटांड़ के पास जाम के लिए ऑटो का बेतरतीब ठहराव रोका जायेगा. इस पर जल्द कार्रवाई होगी. धनबाद स्टेशन रोड से रांगाटांड़ तक अतिक्रमण हटाया जायेगा. रात में बीच सड़क पर वाहन खड़ी करने वालों पर कार्रवाई होगी.

किसने क्या कहा :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel