डाकघर के खाताधारकों को नया एटीएम कार्ड अब अक्टूबर माह से मिलेगा. जानकारी के अनुसार एक लाख से अधिक खाताधारकों को नये एटीएम कार्ड निर्गत किये जायेंगे. फिलहाल जिन ग्राहकों के कार्ड की वैधता समाप्त हो चुकी है, उनके लिए न तो ऑटोमैटिक रिन्युअल की सुविधा है व न ही मैनुअल आवेदन पर कार्ड जारी किया जा रहा है. कार्ड बनाने वाली पुरानी कंपनियों ने काम बंद कर दिया था. इस कारण एटीएम की आपूर्ति रुक गयी है. हालांकि डाक विभाग ने एक नयी कंपनी से अनुबंध कर लिया है, लेकिन कार्ड वितरण अभी शुरू नहीं हुआ है.
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में परेशानी :
वर्तमान में जिन लोगों के कार्ड की वैधता समाप्त हो गयी, उन्हें ऑनलाइन लेनदेन और डिजिटल पेमेंट में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसी भी पेमेंट प्लेटफॉर्म पर कार्ड नंबर निष्क्रिय हो जाने से ट्रांजैक्शन रुक गया है. नकदी निकालने के लिए ग्राहकों को डाकघर में लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

