हॉट सीट पर बैठी कुमारी पूजाDhanbad News: गवर्नमेंट कॉलेज देवघर से की है बीएड की पढ़ाई
Dhanbad News: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति में गुरुवार को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने वाली कुमारधुबी बगानधौड़ा की बेटी कुमारी पूजा बचपन से ही पढ़ने में तेज थी. उनके पिता स्व श्याम बिहारी प्रसाद मैथन सिरामिक में कर्मी थे. मां बबीता देवी हैं. पूजा के एक छोटे भाई की मौत भी हो चुकी है. अभी दो बहन व एक भाई हैं. पूजा ने कुमारधुबी उवि से वर्ष 2004 में मैट्रिक की परीक्षा पास की. बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में होनहार रही पूजा ने इंटर की पढ़ाई केएसजीएम कॉलेज निरसा से की. स्नातक भूगोल प्रतिष्ठा से केएसजीएम कॉलेज से ही किया. इसके बाद एमए की पढ़ाई राम लखन यादव कॉलेज बख्तियारपुर से की. बीएड उन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज देवघर से किया. पूजा ने हॉट सीट पर बैठने का श्रेय मां व ईश्वर को दिया है. प्रभात खबर से बातचीत पूजा ने कहा बचपन से ही मां ने कभी भी घर के काम-काज में उसे नहीं लगाया. मां समझ रही थी कि यह पढ़ाई-लिखाई में अच्छी है और आगे चलकर कुछ कर सकती है. इसलिए इसका श्रेय मां को जाता है.लोकल चैनल में एंकरिंग भी कर चुकी है पूजा
पूजा की भाभी ममता कुमारी ने बताया कि पूजा को पढ़ने-पढ़ाने में काफी शौक था. पापा और एक छोटे भाई के निधन के बाद वह टूट चुकी थी. शादी बिहार में हुई है, फिलहाल वह अपने पति के साथ ओड़िशा में रहती है. पति वहां किसी कंपनी में कार्यरत हैं. बताया कि जब वह अविवाहित थी, तो लोकल चैनल में एंकरिंग करती थी. सफलता के बाद आज़ाद खान, मनीष सिंह, राहुल मंडल, राज सिंह आदि बगानधौड़ा उनके घर पहुंचे और पूजा के परिजनों से मिल कर बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

