Dhanbad News : डुमरा अनवित हेल्थ केयर हॉस्पिटल में मंगलवार को हुई तोड़फोड़, हुड़दंग और काउंटर से एक लाख रुपये की चोरी की घटना कोई आकस्मिक वारदात नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश है. यह आरोप हॉस्पिटल के संचालक डॉ. आशीष कुमार ने बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाया. स्पष्ट किया कि यह सब उनके खिलाफ मरीज के इलाज में कथित लापरवाही का झूठा आरोप लगाकर बदनाम करने की साजिश है. डॉ. कुमार ने बताया कि घटना के केंद्र में एक महिला मरीज की मौत है. तीन नवंबर को दोपहर 12 बजे मरीज को स्वस्थ अवस्था में डिस्चार्ज कर दिया गया था. उसी रात करीब 10 बजे मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे दोबारा हॉस्पिटल लाया गया. चिकित्सकीय जांच में गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन लगभग एक घंटे बाद मृतका की लाश को जबरन हॉस्पिटल परिसर में लाकर रख दिया गया और 10 लाख रुपये की मांग की जाने लगी. इंकार करने पर भीड़ उग्र हो गई. मृतका के पति सुभाष रवानी के नेतृत्व में करीब 40 लोगों ने उत्पात मचाया. काउंटर तोड़कर एक लाख रुपये नकद लूट लिये. अनावश्यक रूप से उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. कहा कि वे चिन्हित लोगों पर मानहानि का मुकदमा भी दायर करने पर विचार कर रहे हैं. डॉ. कुमार ने मांग की है कि पुलिस निष्पक्ष जांच करे और दोषियों को कड़ी सजा दिलाये. उन्होंने चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए मजबूत कानूनी प्रावधानों की वकालत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

