Dhanbad News : कालूबथान ओपी क्षेत्र के गुलियाडीह गांव के समीप बलियापुर-पतलाबाड़ी मुख्य सड़क पर बुधवार की अलसुबह कालूबथान ओपी के एएसआइ दुबराज मोहली की अगुआई में बिना नम्बर का अवैध कोयला लदा तीन ट्रैक्टर पकड़ा. तीनों ट्रैक्टरों को जब्त कर कालूबथान ओपी लाया. इस संबंध मे एएसआइ श्री मोहली ने बताया कि पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहे. इस दौरान एक ट्रैक्टर पलट गयी. लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. तीनों ट्रैक्टर में लगभग नौ टन अवैध कोयला लदा हुआ है. पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक एवं चालक पर मामला दर्ज किया है जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

