15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: पुलिस के लौटते ही खटाल के 50 लोगों ने पासी धौड़ा पर किया हमला, फायरिंग

Dhanbad News: करकेंद खटाल में शनिवार की रात हुए पथराव व तोड़फोड़ के बाद खटाल के लोगों ने हरवे हथियार से लैस होकर रविवार को अपने पड़ोसी मोहल्ला पासी धौड़ा करकेंद में हमला कर दिया.

रविवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस की पेट्रोलिंग जीप के लौटते ही करकेंद खटाल के करीब 40- 50 लोगों ने तोड़फोड़, पथराव के साथ कई राउंड की फायरिंग से पासी धौड़ा को दहल गया. पासी धौड़ा करीब आधे घंटे तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा. उपद्रवियों ने बाहर खड़े प्रेम चंद पासी की वाहन व बबुआ राम पासी के घर पर हमला कर बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. पासी धौड़ा के लोगों के अनुसार रविवार की सुबह 11 बजे दो राउंड गोली चलायी, जबकि शनिवार की रात डेढ़ बजे एक बम का धमाका भी किया था. हालांकि पुटकी पुलिस ने गोली व बम चलने की घटना से इंकार किया है. तोड़फोड़ व हमला में मनोज पंडित की 15 साल की बेटी नेहा कुमारी के सिर में चोट लगी. वहीं रेशमी कुमारी भी जख्मी हुई है. लोगों ने अपने घर के पीछे भागकर जान बचायी.

हमलावरों ने तोड़ा सीसीटीवी कैमरा

हमलावरों ने सबसे पहले ओम प्रकाश चौहान के घर पर लगे चार सीसी कैमरा को तोड़ डाला. विदित हो कि शनिवार की रात आठ बजे पासी धौड़ा के युवकों ने खटाल के कई घरों पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसी तरह के मामले को ले दोनों मुहल्लों में कई वर्षों से तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई है.

14 नामजद व 30 अज्ञात पर केस

पासी धौड़ा की सुनीता देवी की शिकायत पर पुलिस ने करकेंद खटाल के सचिन यादव, बंटी यादव, अजय यादव, दिलीप यादव, बिनोद यादव, अरुण यादव, विपिन यादव, विकलेश यादव, पिंटू यादव, रोशन यादव, अमित यादव, बेबी देवी, रीता देवी, जीतू यादव व अन्य 30 अज्ञात के खिलाफ हमला कर गोली चलाने, तोड़फोड़, मारपीट, 15 सौ रुपया छिनतई करने का केस दर्ज किया गया है.

रिकवरी एजेंटों द्वारा बाइक पकड़ने पर शुरू हुआ था विवाद

गौरतलब है कि शनिवार को रिकवरी एजेंटों द्वारा जबरन मोटरसाइकिल पकड़ने के बाद दोनों मुहल्ला के लोगों में विवाद उत्पन्न हो गया था. पुलिस ने शनिवार को कैंप कर स्थिति को संभाला था. वहीं रविवार को मामला फिर से बिगड़ने के बाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वकार हुसैन पुलिस बलों के साथ पहुंचे व हमलावरों को अंदर मुहल्ले में घुसकर खदेड़ा. पुलिस दोनों मुहल्ले के बीच में कैंप कर रही है. पुलिस के एक्शन के बाद खटाल में केवल महिलाएं ही दिख रही थी, सभी युवक फरार हो गये हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय, मुनीडीह ओपी प्रभारी मनीता कुमारी, भागाबान्ध ओपी प्रभारी धर्मराज कुमार, लोयाबाद थाना, बोर्रागड़ पुलिस भी दलबल पासी धौड़ा पहुंचे. इस दौरान घंटों पासी धौड़ा पुलिस छावनी में तब्दील रहा.

दोषियों पर की जायेगी कार्रवाई : थाना प्रभारी

थाना प्रभारी वकार हुसैन ने कहा कि सुनीता देवी की लिखित शिकयत पर कांड संख्या- 79/2025 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel