21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: लॉज में ठहरे पांच संदिग्धों को पुलिस ने उठाया, पूछताछ

Dhanbad News: रांगाटांड़ के दो निजी लॉज में छापेमारी

Dhanbad News: धनबाद थाना क्षेत्र में रांगाटांड़ स्थित दो निजी लॉज में पुलिस ने बुधवार देर रात छापेमारी कर पांच संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लॉज में कुछ बाहरी लोग पिछले दो दिनों से ठहरे हुए हैं और उनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं. सूचना के आधार पर धनबाद थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर कमरे की तलाशी ली और वहां मौजूद सभी पांचों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाना ले गयी.

यूपी और बिहार के रहने वाले हैं सभी युवक

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन युवकों के धनबाद आने का उद्देश्य स्पष्ट नहीं हो पाया है. जांच पड़ताल में कुछ संदिग्धों के पास वैध पहचान पत्र भी नहीं पाये गये. उनलोगों ने पुलिस को अलग-अलग और संदिग्ध जानकारी दी. इस वजह से पुलिस ने गहन पूछताछ शुरू कर दी है. पकड़े गये युवक यूपी के लखनऊ, बिहार के जहानाबाद, गया और अन्य दो युवकों के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला. ऐसे में पुलिस सभी की पहचान के लिए उनके आधार कार्ड और घर का सत्यापन कर रही है. पुलिस ने शुरुआती जांच में कुछ मोबाइल फोन और कागजात बरामद किया है. आशंका जतायी जा रही है कि ये युवक किसी आपराधिक गतिविधि की योजना बना रहे हों या किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े हों.

चेहरा बांध कर शहर में धूम रहे थे युवक

बताया जाता है कि आठ की संख्या में युवक रांगाटांड के दो लॉज में ठहरे हुए थे. कुछ युवक चेहरा बांध कर बाजार में घूम रहे थे और कई दुकानों के पास लगातार मंडरा रहे थे. इस पर दुकानदारों को शक हुआ. एक दिन देखने के बाद जब दूसरे दिन भी वहीं युवक दिखे, तो उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने रात में छापेमारी कर सभी को उठाया है. पूछताछ चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel