Dhanbad News : नावागढ़ मोड़ पर दो दिन पूर्व बारूद लदे वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत के बाद मधुबन पुलिस अब सड़क अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन मोड में आ गयी है. इसी सिलसिले में सोमवार की संध्या मधुबन पुलिस ने मोड़ पर गलत ढंग से सड़क पर खड़ी दो मोटरसाइकिलों को जब्त किया. पुलिस टीम ने दुकानदारों व राहगीरों को स्पष्ट चेतावनी दी कि सड़क पर दुकान, वाहन या मोटरसाइकिल लगा कर रखी गयी है तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नावागढ़ मोड़ में अवैध पार्किंग व अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है. हाल की घटना ने इस समस्या की गंभीरता को और उजागर कर दिया है. मामले में मधुबन थानेदार शुभम कुमार ने कहा सड़क पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. हमारी प्राथमिकता दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

