Dhanbad News: लोदना ओपी क्षेत्र के लोदना श्रमिक कल्याण निवासी बीसीसीएल कर्मी स्व. सुरेंद्र यादव के इकलौते पुत्र बीसीसीएल कर्मी विवेक यादव (30) की हत्या कर शव छिपाने की पुष्टि लोदना ओपी प्रभारी गौरव कुमार ने की है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही इस मामले का उद्भेदन करेगी. आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है. मृतक के मोबाइल से काफी राज खुले हैं. पुलिस परिजन के लिखित शिकायत की प्रतीक्षा में है. उसके बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की जायेगी. पुलिस ने विवेक का शव स्व. धानो केसरी के बंद मकान में मिलने के बाद उसे सील कर दिया है. वहीं पुलिस स्व. धानो केसरी के पुत्र अजीत केसरी, भाड़ेदार गुड्डू साव व घटना के दिन विवेक के साथ रहने वाला उसका दो दोस्तों लोदना के विकास नामक युवक को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में गंभीरता से पूछताछ कर रही है.
मां, पत्नी हो रही थीं बेहोश
इधर, आज देर शाम पोस्टमार्टम के बाद विवेक का शव लोदना स्थित उसके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. शव देख उसकी गर्भवती पत्नी अमृता देवी, मां सुधा देवी, बहन रेखा व सुजाता दहाड़ मार कर रोने लगी. वहीं पत्नी अमृता देवी बार बार बेहोश हो रही थी.जिसे पास पड़ोस की महिलाएं संभालने में जुटी थी. मृतक की एकबहन शादीशुदा व एक बहन अविवाहित है. उनका अंतिम संस्कार मोहलबनी मुक्ति धाम में किया गया.नियोजन व मुआवजा की मांग को ले शव के साथ किया प्रदर्शन :
इधर चांदमारी कोलियरी में गुरुवार को नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर बीसीसीएल कर्मी विवेक यादव के शव के साथ परिजन व स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. परिजन कंपनी के नियमानुसार उसकी पत्नी को तत्काल नियोजन व मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद मौके पर पहुंचे प्रबंधक अभिषेक कुमार शर्मा व कार्मिक प्रबंधक कृष्ण कुमार ने लोगों व परिजनों से बात कर उन्हें शांत कराया. कंपनी के नियमानुसार मृतक कर्मी के परिजन को दाह संस्कार के लिए प्रबंधन द्वारा तत्काल 75 हजार की राशि उपलब्ध करायी गयी. वहीं अधिकारियों ने परिजन से आवेदन के साथ सभी कागजात प्रस्तुत करने को कहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

