Dhanbad News : बाघमारा थाना कांड संख्या 40/ 23 के नामजद आरोपी नैतिक पांडेय के बाघमारा बकसपुरा स्थित घर में शुक्रवार को पुलिस ने घर कुर्की की. मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद बाघमारा प्रखंड के बीसीओ रघुवंश भारती की मौजूदगी में पुलिस ने चौकी, अलमारी, लोहे का गेट, बर्तन सहित अन्य सामान जब्त किया. दरवाजे पर गेट भी उखाड़ लिया. केस अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक राकेश कुमार राम ने बताया कि फर्जी स्टे ऑर्डर दिखाने के आरोप में 26 जुलाई 2023 को बाघमारा के पूर्व सीओ सह दंडाधिकारी कमल किशोर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने नदखुरकी बस्ती 2 निवासी नैतिक पांडेय के खिलाफ मामला दर्ज किया था. मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार है. न्यायालय द्वारा वारंट जारी होने के बाद भी अभियुक्त हाज़िर नहीं हो रहे हैं. पिछले साल 3 अगस्त को उनके घर पर इश्तेहार चिपकाया गया था. इसके बाद भी हाज़िर नहीं हुए. कोर्ट से घर कुर्की करने का आदेश जारी होने के बाद प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में घर कुर्की की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

