आरोपितों की निशानदेही पर जीआरपी ने लूट के सामान भी बरामद किये हैं. इसके अलावा अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि इस गिरोह में बिहार, झारखंड व अन्य राज्य के अपराधियों ने एक साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया और दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.
पूरी रात चली छापेमारी
घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की देर रात तीन डकैतों को पकड़ा था और जब उन लोगों के कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्होंने अपने अन्य साथियों के नाम बताये, इसके बाद गोविंदपुर, बलियापुर व धनबाद के कई क्षेत्र में छापेमारी कर कुल आठ आरोपिचों को पकड़ा. जीआरपी व आरपीएफ इस मामले में कुछ भी बताने से कतरा रही है.
क्या है मामला
शुक्रवार को टाटा-जयनगर ट्रेन के प्रधानखंता पहुंचते ही ट्रेन में पहले से सवार एक अपराधी ने चेन पुलिंग कर दी. इसके बाद अन्य अपराधी ट्रेन की कोच में सवार हो गये और यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी. अपराधियों ने ट्रेन के कोच में सवार यात्रियों से नगदी, जेवर समेत अन्य सामान लूट लिये. ट्रेन के बराकर पहुंचते ही अपराधी उतर कर फरार हो गये. इसके बाद यात्रियों ने रेलवे के एक्स पर पोस्ट कर व रेलवे हेल्प लाइन नंबर 193 पर शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलते ही रेलवे पुलिस, जीआरपी हरकत में आयी. जांच के दौरान पुलिस ने बलियापुर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

