Dhanbad News: बीआइटी सिंदरी में मादक पदार्थों के खिलाफ शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम किया गया. इस दौरान प्रशासनिक भवन परिसर में सामूहिक शपथ समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान संस्थान के प्रोफेसरों व विद्यर्थियों ने मादक पदार्थों का सेवन न करने तथा किसी को नहीं करने देने का संकल्प लिया. इसके खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया गया. मौके पर निदेशक डाॅ पंकज राय, नोडल पदाधिकारी डाॅ एन किस्कू, डाॅ डीके तांती, डाॅ आरके वर्मा, डाॅ जेएन महतो, डाॅ एके रजक, डॉ एससी दत्ता आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

