10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : 24 घंटे के अंदर सुधारें व्यवस्था, वर्ना होगी कार्रवाई : नगर आयुक्त

संपूर्ण रूप से नहीं शुरू हुई सफाई, एजेंसी को नगर आयुक्त का अल्टीमेटम, वेतन कटौती से नाराज सफाई कर्मियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी

नगर निगम की संवेदक कंपनी रेमकी और सफाई कर्मियों के बीच वेतन कटौती को लेकर विवाद जारी है. इस वजह से निगम क्षेत्र में संपूर्ण रूप से सफाई शुरू नहीं हुई. इसी बीच नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने एजेंसी को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे में व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो एजेंसी का अनुबंध रद्द कर दिया जायेगा. इधर चार दिनों से सफाई कर्मी, ड्राइवर और सहायक कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं. कतरास अंचल के आउटसोर्सिंग एजेंसी रेमकी के कर्मियों ने रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया. इससे पहले, नौ जुलाई से ही सफाई कर्मियों ने आंदोलन की राह पकड़ ली थी, जब जुलाई माह के वेतन से 500 से 2000 रुपये तक की कटौती की गयी थी.

कचरा उठाव आंशिक रूप से शुरू :

विवाद के बावजूद नगर निगम ने कुछ इलाकों में सफाई कार्य शुरू करने की कोशिश की है. धनबाद के बाद झरिया अंचल में डोर-टू-डोर कचरा उठाव मंगलवार से शुरू हो गया है. वहीं कतरास अंचल में भी निगम कर्मियों ने कुछ क्षेत्रों में काम शुरू किया, लेकिन यह प्रयास बेहद सीमित रहा. बड़ी संख्या में क्षेत्र अब भी कचरे से अटे पड़े हैं.

एजेंसी की बात नहीं सुन रहे आंदोलनकारी

रेमकी की ओर से सफाई कर्मियों को आश्वासन दिया गया है कि काटे गए वेतन की भरपाई 10 दिनों के भीतर कर दी जायेगी, लेकिन सफाई कर्मियों का संगठन इसे मानने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि जब तक बकाया वेतन का भुगतान नहीं होता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन :

मंगलवार को कतरास अंचल से आये बड़ी संख्या में सफाई कर्मियों ने जनता श्रमिक संघ के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. धरना के बाद संघ के नेताओं ने एसडीओ, उपायुक्त, नगर निगम प्रशासक और एसएसपी को ज्ञापन सौंपा. अधिकारियों ने रैमकी कंपनी से समन्वय कर समाधान का आश्वासन दिया. प्रदर्शन में संघ के प्रदीप कुमार सिन्हा, केडी पांडेय, शैलेन्द्र सिंह उर्फ छोटू आदि थे.

निगम का रुख सख्त :

नगर निगम प्रशासक रविराज शर्मा ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था बाधित होना किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने एजेंसी को 24 घंटे के भीतर सभी अंचलों में काम बहाल करने का आदेश दिया है. साथ ही चेतावनी दी कि आदेश का पालन न करने पर एजेंसी का अनुबंध रद्द कर दूसरी एजेंसी को जिम्मेदारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel