धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पीजी सेमेस्टर दो (सत्र 2024-26) का ऑन लाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. छात्र बिना विलंब शुल्क के 25 अगस्त से लेकर एक सितंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. वहीं 500 रुपये के विलंब शुल्क के साथ दो से चार सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं. वहीं सभी पीजी विभागों को निर्देश दिया गया है जल्द से जल्द इंटरनल परीक्षाओं के अंक परीक्षा विभाग को उपलब्ध करा दिये जायें. परीक्षाफल के प्रकाशन के बाद आंतरिक परीक्षाओं के अंक स्वीकार नहीं किये जाएंगे. पीजी सेमेस्टर दो की परीक्षा की संभावित तिथि आठ सितंबर है.एलएलबी और बीए-एलएलबी की परीक्षाओं के लिए 25 से भरा जायेगा फॉर्म
बीबीएमकेयू के परीक्षा विभाग ने एलएलबी व बीए-एलएलबी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. इनमें एलएलबी के सेमेस्टर तीन (सत्र 2023-26), बीएल-एलएलबी (2023-28), एलएलबी सेमेस्टर पांच (सत्र 2022-25) बीएल-एलएलबी सेमेस्टर पांच (सत्र 2022-27), बीए-एलएलबी सेमेस्टर सात (सत्र 2021-26) और बीए-एलएलबी सेमेस्टर आठ (सत्र 2020-25) की परीक्षाएं शामिल हैं. इन परीक्षाओं में शामिल वाले छात्र बिना विलंब शुल्क के 25 अगस्त से एक सितंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. वहीं 500 रुपये के विलंब शुल्क के साथ दो से चार सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं. वहीं लॉ कॉलेजों को निर्देश दिया गया है जल्द इंटरनल परीक्षाओं के अंक परीक्षा विभाग को उपलब्ध करा दें. इन परीक्षाओं के शुरू होने की संभावित तिथि आठ सितंबर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

