Dhanbad News : विश्वकर्मा परियोजना में शनिवार को मजदूरों ने राकोमयू के बैनर तले धनसार कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ तानाशाह रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. नेतृत्व कर रहे राकोमयू के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह कुसुंडा एरिया छह के सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने विश्वकर्मा उत्खनन परियोजना में सभी कामगारों व मजदूरों को श्रमिकों के हित के लिए एकजुटता का आह्वान किया. उन्होंने कंपनी व मजदूरों के हित में मिलकर काम करने पर जोर दिया. चेतावनी दी कि यदि परियोजना पदाधिकारियों के कृत्यों पर उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो दुर्गा पूजा के बाद व्यापक आंदोलन शुरू किया जायेगा. मौके पर धनसार शाखा के हरखोरी चौहान, अमरेश झा, रामसेवक पासवान, अशोक विश्वकर्मा, कृष्णा चौधरी, विनोद वैद्य, नसीम शब्बीर, इमरान खान, बशीर खान, रामचंद्र आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

