धनबाद.
कोयलानगर स्थित बिजली सबस्टेशन पर बुधवार की शाम सीसीडब्ल्यूओ के लोगों ने प्रदर्शन किया. कॉलोनीवासी बिजली संकट से परेशान थे. उनका आरोप है कि भीषण गर्मी के समय वह गंभीर बिजली संकट से जूझ रहे हैं. कई बार शिकायत के बाद भी कंपनी ध्यान नहीं दे रही है. विवश होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप था कि बीसीसीएल द्वारा उनके कॉलोनी के साथ कोयलानगर और कार्मिक नगर में बिजली आपूर्ति की जाती है. इन क्षेत्रों में रहने वाले गंभीर बिजली संकट झेल रहे हैं. वहीं प्रदर्शनकारियों के आक्रोश देखते इन कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जनता मजदूर संघ से जुड़े गणेश ठाकुर रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है