Dhanbad News : बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी में कार्यरत श्रीइंफ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा गुरुवार को सिनीडीह हनुमान नगर स्थित पोखरिया को ओबीआर से भरने का कार्य शुरू किया गया, लेकिन टुंडू साइडिंग क्षेत्र में बसे लोगों के कड़े विरोध के कारण कंपनी को बीच में ही काम रोकना पड़ा. स्थिति बिगड़ते देख कंपनी प्रबंधन ने भराई कार्य में लगी मशीनों व हाइवा को वापस कैंप मंगा लिया. टुंडू रेलवे साइडिंग के पास बीसीसीएल भूमि पर बसे दर्जनों लोगों ने बीसीसीएल तथा कंपनी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि हनुमान नगर की यह पोखरिया वर्षों से उनका मुख्य जलस्रोत रही है. नहाने-धोने से लेकर पीने तक,हर जरूरत के लिए इसी पर निर्भर रहना पड़ता है. ऐसे में जब तक बीसीसीएल वैकल्पिक जलापूर्ति की नियमित व्यवस्था नहीं करता, तब तक पोखरिया को भरने नहीं दिया जायेगा. प्रदर्शन के दौरान आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, किंतु स्थानीय लोग पहले व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की मांग पर अड़े रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

