Dhanbad News: मानस प्रचार समिति, मानस मंदिर, जगजीवन नगर की ओर से आयोजित 53वें अधिवेशन के आठवें दिन शुक्रवार की सुबह पंडित देवी प्रसाद पांडेय ने मानस नवाह पाठ किया. पंडित ज्योति नारायण झा के आचार्यत्व में यजमान उज्ज्वल वर्मा, उनकी पत्नी मनिका कीर्ति वर्मा, शिव प्रसन्न प्रसाद, रुक्मिणी देवी ने पूजा अर्चना की. संध्या सत्र में अयोध्या के संत संतोष द्विवेदी महाराज ने हनुमंत चरित्र पर प्रकाश डाला गया. हनुमान जी की अनन्य भक्ति और समर्पण की गाथा सुनायी. संजीवनी बूटी लाने के क्रम में हनुमान जी को पता चला प्रभु राम के सबसे बड़े भक्त भरत हैं. भरत की भक्ति पर वह मोहित हो गये. कथा में मुख्य अतिथि बिनोद कुमार, प्रबंधक बीओआइ, समिति के वरिष्ठ सदस्य बीएम शर्मा, नारायण ओझा, अंशुमाली ठाकुर, वरिष्ठ सदस्या देवकली देवी, शांति शर्मा आदि थे. अध्यक्षता निरंजन सिंह, धन्यवाद ज्ञापन विनोद दुबे तथा संचालन निशांत नारायण ने किया. मौके पर समिति के अरविंद कुमार, मुक्तेशवर महतो, अरुण सिंह, बाप्पा सरकार, समरेंद्र सिंह, नरेश यादव, उमेश सिंह, विजय रजक, संतोष कर्ण, बीएम शर्मा, किशोरी प्रसाद, गौरव सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

