Dhanbad News: लोदना क्षेत्र के लोदना 4,8 नंबर व बंद तार प्लांट क्वार्टर मोहल्ला के ग्रामीणों ने मंगलवार को पिट वाटर की मांग को लेकर लोदना मोड़ जीनागोड़ा मुख्य मार्ग लोदना छह नंबर के समीप सड़क जाम कर दिया. उससे कोयला की ट्रांसपोर्टिंग बाधित रही. सूचना पर पीओ अरुण कुमार पांडेय पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर दो दिनों के अंदर हरहाल में पिट वाटर सप्लाई कराने व सुचारू रूप से आपूर्ति करने का आश्वासन दिया. उसके बाद ग्रामीणों ने दो घंटे बाद दोपहर में आंदोलन को समाप्त कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक माह से ब 4,8,नंबर अन्य मोहल्ला में पिट वाटर की आपूर्ति ठप होने से लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. जाम के दौरान परियोजना का निरीक्षण करने जा रहे लोदना महाप्रबंधक निखिल त्रिवेदी भी जाम में फंस गये. मामले की जानकारी लेने के बाद तुरंत पिट वाटर की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. मौके पर संजय पासवान, विकास पासवान, नरेश पासवान, सूरजभान पासवान, कुंदन पासवान, छोटू पासवान, मनीष पासवान, धर्मवीर, रंजय, प्रेम सोनार, चंदन, राजू, अनिल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है