Dhanbad News: पैथोलॉजी विभाग में लगा क्यूआर कोड, ऑफलाइन भी कर सकते हैं भुगतान सदर अस्पताल धनबाद में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को शुक्रवार से पैथोलॉजी जांच के लिए शुल्क देना होगा. रांची सदर अस्पताल की तर्ज पर शुरू हुई नयी व्यवस्था को लेकर पैथोलॉजी में गुरुवार को क्यूआर कोड लगाया गया. ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पैथोलॉजी जांच के लिए पैसे जमा लिये जायेंगे. अस्पताल प्रबंधन ने विभिन्न पैथोलॉजी जांच के लिए पहले ही शुल्क निर्धारित कर दिया गया है. ब्लड शूगर फास्टिंग के लिए 25 रुपये, ब्लड शूगर पीपी की जांच के लिए 30 रुपये व ब्लड शूगर रैंडम जांच के लिए 25 रुपये भुगतान करना होगा. इसके अलावा विभिन्न जांच के लिए अलग-अलग शुल्क जायेंगे. अब तक सदर अस्पताल में सभी तरह की पैथोलॉजी जांच नि:शुल्क की जाती थी, लेकिन बढ़ती लागत और उपकरणों के रख-रखाव को देखते हुए शुल्क लेने का निर्णय लिया गया है. इससे मरीजों को बेहतर और समय पर जांच सुविधा मिल सकेगी. वहीं अस्पताल को भी जांच उपकरणों के रख-रखाव और नयी मशीनों की खरीद में सहायता मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

