Dhanbad News : टाटा भेलाटांड़ दुर्गा मंदिर में चल रहे नवरात्र महोत्सव में डांडिया नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में कुल 13 व्यक्तिगत व समूह में प्रतिभागी शामिल हुए. महिषासुर वर्धन, रणचंडी माता काली सहित कई एकांकी नृत्य व कत्थक, गुजराती, भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत किया गया. बेहतर प्रस्तुति के आधार पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. उसमे इशिका राज एंड ग्रुप आदर्श नगरी, श्रेष्ठा बनर्जी रामपुर व मीठी कुमारी भेलाटांड़ ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया. पूर्व पार्षद धर्मेंद्र कुमार महतो, समाजसेवी राजू सिंह, यूनियन पदाधिकारी जीतेश पाठक ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. मौके पर सोनू सिंह, मृत्युंजय सिंह, निशान सिंह, कृष्णा पासवान, सोनू रवानी, अमित रवानी, अभिजीत सिंह, पिंटू रवानी, भोला रवानी, शिव प्रसाद, सोनू कुमार, विष्णु कुमार, गुड्डू कुमार, अभिजीत सिंह, भोला कुमार, दीपू कुमार ओझा, राजू पासवान, बबलू महतो, विश्वजीत सिंह, बॉबी कुमार, पार्थो मोदक, जीत मोदक, अभी सिंह, निरंजन कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

