Dhanbad News : पीएम श्री विवेकानंद सेवाश्रम मध्य विद्यालय, टुंडी में तृतीय विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक शुक्रवार को किया गया. बैठक के दौरान छात्र नामांकन एवं नियमित उपस्थिति, विद्यालय के सकारात्मक एवं अनुशासित शैक्षणिक वातावरण, पीएम–पोषण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, आगामी परीक्षाओं की तैयारी तथा रेल परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच खुले, सकारात्मक और सार्थक संवाद हुए. कार्यक्रम में टुंडी पंचायत की मुखिया रेखा देवी, संतूलाल किस्कू, ओमप्रकाश सिंह, प्रधानाध्यापक अनन्त शक्ति, समस्त शिक्षक एवं बाल संसद के सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

